लोग अपने घर की दशा, दिशा, बजट, जरूरत और शौक के आधार पर कुत्ते, बिल्ली आदि पालते हैं.
अगर आप भी किसी पशु या पक्षी को अपने घर का खास हिस्सा बनाना चाहते हैं तो उसका स्वागत करने से पहले कुछ बातों को समझना जरूरी है.
बीते कुछ सालों में भारत में काफी बदलाव हुआ है. अब लोग कुत्तों को सिर्फ घर की सुरक्षा या अपने अकेलेपन को कम करने के लिए नहीं पालते हैं.
अब इन्हें घर के सदस्य की पहचान दी जाती है. बच्चों की तरह न सिर्फ ये जिगर का टुकड़ा होते हैं, बल्कि लोग उन्हें पेट स्पा, पेट कैफे, पेट ग्रूमिंग सेंटर आदि में भी ले जाते हैं.
अगर आप घर में Pet लाना चाह रहे हैं तो Supertails के मुख्य वेटरिनरी ऑफिसर डॉ. शांतनु कालांबी से जानिए घर में उनके स्वागत के कुछ टिप्स.
साथ ही कुत्ते या बिल्ली को घर लाने से पहले अपने बजट और उनकी केयर में खर्च होने वाले रुपयों का हिसाब लगा लें.
कुत्ता, बिल्ली, तोता, गाय.. घर में किसी भी Pet को कुछ समय के लिए नहीं लाया जाता है. उदाहरण के तौर पर कुत्तों और बिल्लियों की उम्र आसानी से एक दशक यानी 10 साल से ज्यादा तक होती है.
अगर आप इतने लंबे समय तक कमिटमेंट के लिए तैयार हैं? आपको उनकी आर्थिक जिम्मेदारी भी अपने ऊपर लेनी होगी, जैसे कि उनका खान-पान, इमर्जेंसी, वेट केयर आदि के खर्च.