इस मोस्ट अवेटेड शादी में कई वीआईपी, वीवीआईपी के साथ-साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुईं.
शादी की जो फोटोज सामने आईं, उन्हें काफी पसंद किया गया. लेकिन अब अनंत-राधिका की नई फोटो सामने आई है.
जैसे ही अनंत राधिका की मांग में सिंदूर भरने के लिए आगे बढ़ते हैं तो राधिका की खुशी साफ देखी जा सकती है.
फोटो में नीता अंबानी भी दिखाई दे रही हैं जो अनंत को राधिका की मांग भरने में मदद कर रही हैं.दोनों ने फेरे के दौरान जो ड्रेस पहनी थी, वह काफी रॉयल थी.
राधिका का घाघरा गोल्डन और व्हाइट कलर के शेड्स से बना हुआ है. घाघरे की ट्रेल लंबी है जिससे वह पीछे तक फैला है.
राधिका ने इसके साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया है. इसके साथ ही एक अन्य दुपट्टा भी है जो पीछे 5 मीटर तक फैला हुआ है.
अगर अनंत की बात करें तो उन्होंने फेरे के समय गोल्डन रंग की डिजाइनर शेरवानी पहनी थी और उसके साथ मैचिंग का स्टॉल कैरी किया था.