अपने साथ साथ इस दौरान घर में पल रहे जानवरों का ध्यान रखना भी जरूरी है. उन्हें पीने के लिए पर्याप्त पानी देने के अलावा उनके खाने में भी बदलाव करें.
गर्मी के दौरान कुत्तों में हीटस्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि उनके शरीर पर मोटा फर गर्मी को बाहर निकलने से रोक सकते हैं.
ऐसे में उनके शरीर को ठंडा रखने के लिए उनके भोजन में उच्च फाइबर, हाइड्रेटिंग और पौष्टिक फलों और सब्जियों को शामिल करें.
आइए जानते हैं गर्मी के दिनों में घर में पालतू जानवरों की डाइट में क्या बदलाव करने चाहिए.
खीरे को हाइड्रेटेड रहने के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें पानी अच्छी मात्रा में होता है साथ ही इसमें कैलोरी भी कम होती है,
जो इन्हें कुत्तों के लिए अच्छा विकल्प बनाती है. इनमें विटामिन के और सी और मैग्नीशियम भी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छे होते हैं.
तरबूज 92% पानी की मात्रा के साथ एक हाइड्रेटेड फल है. यह विटामिन ए, बी6 और सी का भी अच्छा स्रोत है, इसे जानवरों की डाइट में जोड़ने से उन्हें आराम मिल सकता है.
हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इसे देने से पहले सभी बीज और छिलका निकाल दें. साथ ही साथ कुत्तों को सप्ताह में दो बार से ज्यादा तरबूज न दें, क्योंकि इसमें चीनी की मात्रा भी अधिक होती है.