घात लगाए बैठी थी BSF, अचानक सीमा पार हुई हलचल, तभी... खुली रह गईं सबकी आंखें

इंटेलिजेंस इनपुट मिलते ही बीएसएफ की हलदरपारा सीमा चौकी पर तैनात जवान हरकत में आ गए और संदिग्‍ध क्षेत्र में घात लगाकर बैठ गए.  

करीब 8:35 बजे सीमापार हलचल शुरू हुई और कुछ संदिग्‍ध लोग बॉर्डर फेंसिंग की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दिए. 

बॉर्डर फेंसिंग के करीब पहुंचने के बाद सभी संदिग्‍ध छिप कर बैठ गए और किसी के आने का इंतजार करने लगे. 

कुछ समय बाद, भारतीय सीमा की तरफ से भी कुछ लोग बॉर्डर फेंसिंग के पास पहुंच गए. इसके बाद, सीमापार पर मौजूद लोगों ने बड़े बड़े पैकेट भारतीय क्षेत्र में फेंकना शुरू कर दिया. 

इसी बीच, बीएसएफ की टीम ने दबिश देकर सीमापार से आए सभी पैकेट्स को अपने कब्‍जे में ले लिया. साथ ही, भारतीय सीमा की तरफ मौजूद एक संदिग्‍ध को हिरासत में ले लिया. 

बाकी बचे संदिग्‍ध  अंधेरे, घनी झाड़ियों और जूट के बागानों का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश सीमा में दाखिल हो गए और फरार होने में सफल हो गए. 

बीएसएफ के जवानों ने जब बांग्‍लादेश से आए इन छह पैकेट्स को खोल कर देखा, तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. 

दरअसल, ये सभी पैकेट्स सोने से भरे हुए थे. बीएसएफ ने इन पैकेट्स से विभिन्‍न आकार की 9 ईंटे और सोने 21 बिस्‍कुल बरामद किए हैं. 

Check For More Stories