आईपीएल के दौरान यह नजारा आपको आसानी से देखने को मिल जाएगा। लेकिन इन दिनों धोनी का सिखाया हुआ खिलाड़ी फटाफट क्रिकेट में धमाल मचा रहा है।
लंका प्रीमियर लीग 2024 में कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम का युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना ने घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
उन्होंने कुल 3.5 ओवर यानी कुल 23 गेंदें डाली। इस दौरान उन्होंने 5.20 की इकोनॉमी से महज 20 रन दिए और सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण गैले मार्वल्स बड़ा स्कोर नहीं बना सका।
कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइर्क्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले खेलते हुए गैले मार्वल्स ने 19.5 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। टीम ने कोलंबो को आसान लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम की यह 7 मैचों में चौथी जीत है और इसी जीत के साथ टीम ने नॉकआउट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
आईपीएल में एमएस धोनी की टीम से खेलने वाले मथीशा पथिराना का लंका प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है।
उन्होंने 7 मैचों में कुल 23.4 ओवर में किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8.49 की इकोनॉमी से कुल 201 रन दिए हैं, लेकिन 10 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।