नॉन स्ट्राइकर की गलती से बल्लेबाज हुआ कैच आउट, इसे कहते हैं बदकिस्मती की पराकाष्ठा; देखें वीडियो

लेकिन आपने ये चीज बहुत कम बार देखी होगी कि बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर की वजह से कैच आउट हो जाए।  

हो सकता है कि आप पहली बार इस चीज को सुन रहे हों कि बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइक के बल्लेबाज ने कैच आउट करा दिया। 

ऐसा वैसे तो बहुत कम बार होता है, लेकिन इंग्लैंड में हाल ही में खेले गए एक डोमेस्टिक मैच में हुआ है।  

दरअसल, इंग्लैंड में एक डोमेस्टिक मैच के दौरान बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर की गलती से कैच आउट हो गया। 

हालांकि, इसमें नॉन स्ट्राइकर ने गलती ने जानबूझकर नहीं की, लेकिन बल्लेबाज को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।  

ये वाकया देखने को मिला सेकेंड इलेवन टी20 टूर्नामेंट में जो इंग्लैंड में आयोजित होता है। हुआ कुछ यूं कि बल्लेबाज ने गेंद खेलने की कोशिश की और वह इसमें सफल हो गया, 

उसी दिशा में उनके साथी बल्लेबाज खड़े हुए थे। नेड लियोनार्ड ने बेन क्लिक की गेंद सामने की ओर खेलनी चाही, लेकिन गेंद सामने वाले बल्लेबाज की कमर पर लगी।  

इस बीच बेन क्लिफ का ध्यान गेंद पर था और गेंद भी उन्हीं की दिशा में आ गई। बेन क्लिफ ने बिना कोई गलती किए कैच पकड़ लिया और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा।  

Check For More Stories