विराट कोहली ने मानी गौतम गंभीर की पहली बात, कोच की चाहत पर लिया यह बड़ा फैसला

अब वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह इस दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

इससे पहले खबरें थीं कि T20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद विराट कोहली कुछ समय तक आराम चाहते थे.  

लेकिन चूंकि यह भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का टीम के साथ यह पहला असाइमेंट है और वह चाहते थे कि विराट इस दौरे पर उपलब्ध रहें. 

इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट से आग्रह किया था, जिसे उन्होंने मान लिया है. 

इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि विराट ने बोर्ड को सूचित कर दिया है कि वह अपनी छुट्टियां खत्म कर इस दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

विराट कोहली फिलहाल अपने परिवार के साथ लंदन में छु्ट्टियां बिता रहे हैं. विराट का परिवार टी20 वर्ल्ड कप के समय से ही लंदन पहुंच गया था. 

हाल ही में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा लंदन में आयोजित हुए कृष्णदास के कीर्तन में नजर आए थे. यह कपल वहां भक्ति में लीन था. 

बता दें श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है, जहां टीम इंडिया को 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. 

Check For More Stories