अगले दो-चार दिनों में इन स्टॉक्स मे दिख सकता है उछाल, बाजार के दिग्गजों ने लगाया दांव

मिडकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। कल रियल्टी, FMCG शेयरों में खरीदारी हुई। IT, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। वहीं PSE, फार्मा, एनर्जी इंडेक्स में दबाव रहा।  

बाजार बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कई शेयरों पर दांव लगाया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया सीमेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में आगे तेजी देखने को मिलेगी।  

इसके साथ ही डॉ लाल पैथ पर सोनी पटनायक ने दांव लगाने की सलाह दी है। जबकि रचना वैद्य ने डीआरएल पर बिकवाली की सलाह दी है। 

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने कहा कि इंडिया सीमेंट्स के शेयर में खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि अगले कुछ दिनों में इसमें तेजी नजर आ रही है।  

इसमें दो-चार दिनों में 335 से 340 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। इस पर 317 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। 

प्रकाश गाबा ने दूसरे स्टॉक पर बुलिश राय देते हुए टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में खरीदारी की राय दी है। उन्होंने कहा कि इसमें 1175 रुपये पर खरीदारी करें। 

इसमें 1200 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। जबकि इसमें 1170 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। 

JM Financial की सोनी पटनायक ने डॉ लाल पैथ लैब्स पर खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि दो-चार दिनों में इसमें तेजी नजर आ सकती है। 

Check For More Stories