श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड में ऐसे प्लेयर्स को जगह दी गई है, जिनकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी.
हार्दिक पांड्या को कप्तान ना बनाया जाना काफी विवाद का विषय बना हुआ है. तो चलिए जानते हैं उन 3 विवादों के बारे में, जो गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद शुरू हुए हैं.
हार्दिक पांड्या को IPL 2024 में खराब प्रदर्शन के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. फिर भी उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया.
उन्हें वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया था और वो इस जिम्मेदारी पर खरे भी उतरे.
मगर जैसे ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिलने की खबर फैली, क्रिकेट जगत 2 गुटों में बंट गया है. हार्दिक के पास अनुभव है, विश्व के श्रेष्ठतम ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को सीरीज में 4-1 से रौंदा.
मगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनका उपकप्तान बनना चर्चा का विषय बन गया है. गिल की उम्र अभी केवल 24 साल है और टीम के अंदर उनसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं.
यदि श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार को दी जानी थी, तब भी हार्दिक को उपकप्तान बनाया जा सकता था. सोशल मीडिया पर एक मुहिम छिड़ चली है कि गंभीर आते ही शुभमन गिल को जबरदस्ती टीम इंडिया पोस्टर बॉय बनाना चाहते हैं.