इवेंट में दोनों मौजूद थे,लेकिन साथ नहीं देखे गए. ये बात उनके चाहने वालों को काफी खटक रही थी. इसके बाद अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक तलाक की पोस्ट को लाइक कर तलाक अटकलों की चिंगारी को हवा दे दी.
उनके पोस्ट के लाइक करते ही ये अटकलें तेज हो गई कि कपल की 17 साल की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही है.
कपल कभी भी तलाक की घोषणा कर सकता है. हालांकि इन खबरों पर अभिषेक-ऐश्वर्या खामोश हैं. किसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
एक इंटरव्यू में दोनों कबूल किया था कि उनके बीच झगड़े होते हैं. दोनों झगड़े होने के पीछे की वजह भी बताई थी.
ये बातें तब की जब कपल एक साथ 2010 में ‘वोग इंडिया’ मैगजीन को अपना इंटरव्यू दिया था.
इस दौरान कपल ने अपनी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक की कई सारी खूबसूरत बातों का जिक्र किया था. दोनों ने बताया था कैसे उनकी शादी बेहद जल्द बाजी में हुई थी.
इसी इंटरव्यू के दौरान जब कपल से पूछा गया था कि वे कितनी बार लड़ते हैं? ऐश्वर्या ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, ‘ओह, हर दिन.’
दोनों कभी इस चीज को दिल पे नहीं लेते हैं क्योंकि उनकी हेल्दी फाइट होती है. अगर ऐसा नहीं होगा तो वास्तव में हम दोनों के लिए उबाऊ होगा.