NEET UG पर हाईकोर्ट में दायर केस SC में होंगे ट्रांसफर, CJI ने जारी किया नोटिस

इससे पहले शीर्ष अदालत की अवकाश पीठ ने 14 जून को एनटीए की इसी तरह की याचिकाओं पर पक्षों को नोटिस जारी किए थे. 

एनटीए ने कहा था कि पेपर लीक व अन्य कदाचार के आरोपों पर नीट यूजी 2024 को रद्द करने की मांग वाली कई याचिकाएं कई हाईकोर्ट में लंबित हैं. 

शीर्ष अदालत ने कहा कि इन याचिकाओं पर 18 जुलाई को नीट यूजी विवाद पर लंबित याचिकाओं के साथ विचार किया जाएगा. एनटीए ने पीठ से विभिन्न हाईकोर्ट में लंबित कार्यवाही पर भी रोक लगाने की मांग की. 

इस पर सीजेआई ने कहा कि एक बार जब सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं को ट्रांसफर करने का नोटिस जारी कर दिया है तो हाईकोर्ट प्रक्रियात्मक रूप से सुनवाई को आगे नहीं बढ़ा सकते. 

सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इससे पहले 11 जुलाई को मामले की सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी क्योंकि कुछ पक्षों को केंद्र और एनटीए के जवाब नहीं मिले थे. 

पीठ ने यह भी कहा था कि उसे परीक्षा के आयोजन में कथित अनियिमतताओं की जांच में हुई प्रगति पर सीबीआई से एक स्टेटस रिपोर्ट मिली है. 

नीट यूजी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को निजी याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी को लेकर अपने खिलाफ विभिन्न हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है. 

इससे पहले शीर्ष अदालत की अवकाश पीठ ने 14 जून को एनटीए की इसी तरह की याचिकाओं पर पक्षों को नोटिस जारी किए थे.  

Check For More Stories