WhatsApp पर कैसे बनाएं खुद का AI Avatar, नीले गोले पर करना होगा क्लिक

ये एक जानकार दोस्त की तरह आपकी मदद कर सकता है. आप इससे रेसिपी पूछ सकते हैं या फिर AI की मदद से कोई इमेज बनवा सकते हैं. 

इसके अलावा, वाट्सएप Meta AI को और मजेदार बनाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर अभी विकास में है, लेकिन जल्द ही आने वाले अपडेट में आपको Meta AI की मदद से अपना अवतार बनाने की सुविधा मिल सकती है. 

व्हाट्सएप पर भविष्य में आने वाले अपडेट में आपको खुद ये चुनने की सुविधा मिलेगी कि आप किस मॉडल के साथ Meta AI का इस्तेमाल करना चाहते हैं.  

अभी जो मॉडल इस्तेमाल होता है उसे 'Llama 3-70B' कहा जाता है. ये आसान सवालों के जवाब देने के लिए अच्छा है. 

लेकिन अगर आपको ज्यादा जटिल चीजों के बारे में पूछना है, तो आप ज्यादा ताकतवर मॉडल 'Llama 3-405B' चुन सकेंगे. ये फीचर अभी तैयार नहीं है, लेकिन इस पर काम चल रहा है. 

WABetaInfo के मुताबिक, वाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है. इस फीचर की मदद से आप खुद की तस्वीरें Meta AI की मदद से बना सकेंगे. ये फीचर अभी विकास में है, लेकिन जल्द ही आ सकता है. 

आने वाला नया अपडेट यूज़र्स की तस्वीरें बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करेगा. इस फीचर में आप एक ही बार में कुछ फोटोज लेंगे और फिर मेटा एआई उनकी मदद से आपकी नई तस्वीरें बनाएगा.  

ये नई तस्वीरें आप जैसे दिखते हैं उसी तरह की होंगी, इसीलिए पहले आपको कुछ खास पोज में फोटो लेने होंगे. अच्छी बात ये है कि आप इस पूरे फीचर पर पूरा कंट्रोल रखते हैं. 

Check For More Stories